नई दिल्ली, मई 11 -- बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार को करियर के शुरुआती दौर में बड़े एक्टर्स के ताने सुनने को मिलते थे. उन्हें कम समझने वालों की लिस्ट में झक्कास अनिल कपूर भी शामिल थे. 90 के दशक के एक इंटरव्यू में अनिल कपूर ने सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार की फिल्म मोहरा का पोस्टर देखकर दोनों को 50 प्रतिशत एक्टर बताया था. अब इस कमेंट पर सुनील शेट्टी ने सालों बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक्टर ने कहा कि उस समय अनिल कपूर बड़े एक्टर थे इसलिए ये सब बोल गए. अनिल कपूर के कमेंट से हुआ था दुख हाल में रेडियो नशा से बातचीत के दौरान जब सुनील शेट्टी से पूछा गया कि क्या यह सच है कि जब मोहरा का पोस्टर रिलीज़ हुआ था तब अनिल कपूर ने उन्हें और अक्षय को "50 प्रतिशत हीरो" कहा था, तो उन्होंने कहा, "हां, ऐसा कुछ डायलॉग था, मैंने अखबार में भी पढ़ा था। लेक...