नई दिल्ली, मई 22 -- हेरा-फेरी 3 के विवाद के बीच सुनील शेट्टी को अक्षय कुमार और परेश रावल की दोस्ती खराब होने की चिंता है। अब एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि अक्षय और उनकी दोस्ती काफी पुरानी है। साथ ही यह भी बताया कि कैसे वे दोनों अब तक अपनी दोस्ती कायम रख पाए हैं। सुनील शेट्टी ने बताया कि पहले गलतफहमी पैदा करने वाले सोर्स जाने-पहचाने होते थे। अब सोशल मीडिया की वजह से गुमनाम लोग भी जहर फैला रहे हैं।साथ बिताते थे वक्त सुनील शेट्टी जूम से बात कर रहे थे। उन्होंने अक्षय कुमार के साथ अपनी पुरानी दोस्ती के बारे में बताया। वह बोले, 'उस समय सोशल मीडिया नहीं था। इसलिए अगर कभी कोई कुछ कहता या गलतफहमी पैदा करने की कोशिश करता तो वह किसी ऑथेंटिक सोर्स से आता। इसलिए हम उसे संभाल सकते थे। आज की दुनिया इतनी जहरीली हो गई है, जहां खबरों का कोई सोर्स ...