सीवान, जून 26 -- सीवान। जिले में लंबे इंतजार के बाद रोगी कल्याण समिति की शासी निकाय का गठन कर दिया गया। जिले के सदर अस्पताल में आठ सदस्यीय रोगी कल्याण समिति के शासी निकाय के गठन से संबंधित पत्र भी राज्य स्वास्थ समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत ने जारी कर दिया है। इस संदर्भ में जारी पत्र के अनुसार, जदयू के जिला प्रक्ता सुनील कुमार व भाजपा के डॉ. सौरव कुमार समेत आठ लोगों को रोगी कल्याण समिति की शासी निकाय में शामिल किया गया है। इनमें सुनीता यादव, संजय राम, विजय वर्मा, सुशीला देवी, अवधेश पांडेय व प्रमोद तिवारी शामिल हैं। बहरहाल, रोगी कल्याण समिति के गठन से अस्पतालों की व्यवस्था की देख - रेख अच्छी होने की संभावना जताई जा रही है। कहा जा रहा कि इससे रोगियों को भी काफी फायदा मिलेगा। इधर, लंबे इंतजार के बाद रोगी कल्याण समिति की शासी निकाय के ...