जमशेदपुर, जुलाई 9 -- जमशेदपुर। सुमंत मूलगांवकर स्टेडियम, टेल्को में खेले गए प्रीमियर डिवीजन मुकाबले में टाटा स्टील ने जमशेदपुर एफसी - रिजर्व टीम को 3-1 से हराया। मुकाबले की शुरुआत में टाटा स्टील पिछड़ गई थी, जब रीरंगनबा सेराम ने 26वें मिनट में जमशेदपुर एफसी के लिए गोल किया। लेकिन दूसरे हाफ में टाटा स्टील ने जबरदस्त वापसी की। राहुल मुखी ने 47वें मिनट में बराबरी दिलाई, इसके बाद सुनील लोहार ने 52वें और 81वें मिनट में दो गोल कर जीत पर मुहर लगा दी। सुपर डिवीजन: शिशु डोम कम क्लब ने मनभूम एफसी को 5-0 से रौंदा गोपाल मैदान में खेले गए सुपर डिवीजन मुकाबले में शिशु डोम कम क्लब ने मनभूम फुटबॉल क्लब को 5-0 से करारी शिकस्त दी। इस मैच के नायक रहे सावन हांसदा, जिन्होंने 20वें, 23वें, 71वें और 87वें मिनट में चार गोल दागे। लच्छू हेम्ब्रम ने 86वें मिनट में ...