रांची, अक्टूबर 27 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। झारखंड कुरमी विकास परिषद की कार्यकारिणी समिति की बैठक रविवार को आरटीसी बीएड कॉलेज बूटी में केंद्रीय अध्यक्ष रणधीर चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सांगठनिक विस्तार करते हुए महासचिव के पद पर सुनील कुमार महतो को सर्वसहमति से मनोनित किया गया। वहीं रांची जिला अध्यक्ष के लिए अनगड़ा निवासी रामनाथ महतो को चुना गया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 25 दिसंबर को होने वाले परिषद के वार्षिक सम्मेलन की तैयारियों के लिए गांव-गांव जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। उद्योग को प्रोत्साहित करने का निर्णय: बैठक में समाज के सर्वांगीण विकास के लिए आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक और खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने, नौजवानों को प्रशिक्षित और कुशल बनाकर लघु उद्योग एवं कुटीर उद्योग को प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया गया...