नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- कपिल शर्मा की फिल्म किस किसको प्यार करूं 2 का मुंबई में प्रीमियर हुआ। इस दौरान कई सेलेब्स उन्हें सपोर्ट करने आए जिसमें आमिर खान, टाइगर श्रॉफ, मनोज बाजपयी, सुनील शेट्टी, जॉनी लीवर समेत कई स्टार्स आए थे। हालांकि जिन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा वो हैं सुनील पाल।सुनील की कैसी हालत दरअसल, सुनील पाल जब इवेंट में आए तो सब उन्हें देखकर हैरान हो गए। सुनील का पहले से काफी वजन कम हो गया है। उन्होंने ब्लू शर्ट, ब्लैक पैंट, ब्लैक कैप और स्लिपर्स पहनी थी। उनके ऐसे कम वजन को देखकर फैंस उनकी सेहत को लेकर परेशान हैं।लोगों के रिएक्शन सुनील को देखने के बाद लोगों के खूब कमेंट्स आ रहे हैं। एक ने लिखा, 'मुझे तो स्वास्थ की समस्या लग रही है। वहीं एक ने लिखा कि पता नहीं क्या हुआ कि ऐसी हालत हो गई। एक ने लिखा कि इनकी हालत देखकर काफी बुर...