नई दिल्ली, अप्रैल 17 -- आईपीएल के 18वें सीजन के दौरान अंपायर लगातार मैचों में बल्लेबाजों के बैट के साइज चेक कर रहे हैं। मंगलवार को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मुकाबले में ऑलराउंडर सुनील नरेन का बल्ला जांच में फेल रहा, जिसके बाद उन्हें अंपायर ने तुरंत बैट को बदलने के लिए कहा। क्रिकेट में बल्ले के साइज को लेकर नियम में कई बार बदलाव हुए। बैट के नियम में सबसे चर्चित बदलाव 1979 में देखने को मिला था, जब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेनिस लिली द्वारा एल्युमीनियम बल्ले का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद नियम में बदलाव करते हुए सिर्फ लकड़ी के बल्ले का ही उपयोग अनिवार्य किया गया। पिछले कुछ सालों में खिलाड़ी एक से अधिक बल्ले अपने किट बैग में रखते हैं और ज्यादातर बल्ले अलग-अलग वजन और साइज के होते हैं। नियम के मुताबिक बल्ले का वजन अलग-अ...