गुड़गांव, नवम्बर 8 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा सेक्टर-17 ने सुनील उर्फ तोता और उसके साथियों को अवैध हथियार उपलब्ध कराने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। यह गिरफ्तारी दो नवंबर को हुई पिछली कार्रवाई का फॉलो-अप है, जब पुलिस ने कुख्यात अपराधी सुनील उर्फ तोता और उसके दो साथियों को अवैध हथियारों के साथ पकड़ा था। अपराध शाखा सेक्टर-17 की पुलिस टीम ने सात नवंबर को पिछली पुलिस पूछताछ के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गांव दौलताबाद, गुरुग्राम से काबू किया। आरोपी की पहचान विकाश उर्फ विक्की जिसकी उम्र-24 वर्ष है और निवासी गांव आटा बरोटा, जिला नूंह (हरियाणा)के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी विक्की ने खुलासा किया कि सुनील उर्फ तोता, संदीप और रोहित के पास से जो अवैध हथियार बरामद हुए थे, ...