गिरडीह, नवम्बर 27 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ बेंगाबाद प्रखंड इकाई की बैठक बुधवार को राज किशोर पंडित की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जिला प्रतिनिधि शिशिर कुमार बरनवाल की उपस्थिति में प्रखंड इकाई समिति का पुनर्गठन सर्वसम्मति से किया गया। बैठक की शुरुआत में शिक्षा व्यवस्था की चुनौतियों पर चर्चा करते हुए शिक्षकों के सम्मान और अधिकारों के संरक्षण के प्रति शिक्षक को शिक्षक ही रहने दें का मुद्दा जोरशोर से उठाया गया। नई निर्वाचित कमेटी में अध्यक्ष सुनील प्रसाद टुडू, महासचिव राजनारायण वर्मा, कोषाध्यक्ष मितेन्द्र नारायण साहू, उपाध्यक्ष प्रणय कुमार मिश्रा, संयुक्त सचिव मनोज मण्डल, संगठन सचिव रामदेव मोदी, राज्य प्रतिनिधि रंजीत कुमार, मीडिया प्रभारी सुमन प्रसाद बनाए गए। बैठक के दौरान शिक्षकों की समस्याओं, संगठन की मजब...