नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। कोहली ने पिछले एक साल के अंदर ही टी20 और टेस्ट से संन्यास ले लिया है, ऐसे में वह सिर्फ वनडे फॉर्मेट में भारत के लिए खेलेंगे। वनडे विश्व कप 2027 तक अपनी फिटनेस को बरकरार रखने के लिए विराट कोहली ने कमर कस ली है। भारतीय खिलाड़ी हाल ही में फिटनेस टेस्ट से गुजरे हैं। ज्यादातर खिलाड़ियों ने बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में फिटनेस टेस्ट पास कर लिया। हालांकि कई रिपोर्ट में दावा किया गया कि विराट कोहली ने लंदन में फिटनेस टेस्ट दिया था, जिसको लेकर काफी आलोचना भी हुई थी। इस बीच फुटबॉलर सुनील छेत्री ने रविवार को एक कार्यक्रम में बताया कि विराट कोहली ने लंदन से उनके फिटनेस टेस्ट के अंक उनके साथ शेयर किए थे। वनडे...