प्रयागराज, जनवरी 27 -- कपिल शर्मा के शो में डॉ. गुलाटी का दमदार किरदार निभाकर अलग पहचान बनाने वाले सुनील ग्रोवर ने सोमवार को महाकुम्भ में संगम स्नान किया। सुनील ग्रोवर एक संत के शिविर में आए और कुछ देर विश्राम करने के बाद संगम में डुबकी लगाई। इसके बाद सुनील ग्रोवर ने महाकुम्भ के आयोजन की तारीफ की। सुनील ने संगम स्नान की अपनी फोटो शेयर करने के साथ लिखा, 'दिव्‍य, दैवी, ईश्‍वरीय, महाकुम्भ में आकर पवित्र महसूस कर रहा हूं। संगम में डुबकी लाकर धन्य हो गया। ब्रिटिश बैंड कोल्ड प्ले के प्रमुख गायक क्रिस मार्टिन महिला मित्र हॉलीवुड अभिनेत्री डकोटा जॉनसन के साथ संगम स्नान करने के लिए सोमवार को महाकुम्भ नगर पहुंचे। क्रिस और डकोटा अरैल के एक शिविर में रात्रि विश्राम कर मंगलवार को संगम स्नान करने जाएंगे। सोशल मीडिया के अनुसार, क्रिस और डकोटा को मेले मे...