मेरठ, जुलाई 21 -- मवाना। मवाना के मोहल्ला तिहाई में तेज बाइक चलाने से टोकने पर युवक सुनील को गोली मार दी गई थी। रविवार देर रात कुड़ी कमालपुर गंग नहर पटरी पर पुलिस से हुई मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल आरोपी का नगर के सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है। बीती 15 जुलाई को मवाना के मोहल्ला तिहाई में तेज बाइक चलाने से टोकने पर सुनील को कुछ युवकों ने गोली मार दी थी। तीन दिन बाद अस्पताल में उपचार के दौरान सुनील की मौत हो गई थी। सुनील की पत्नी ने जानलेवा हमले का मुकदमा कराया था। उक्त मुकदमे को हत्या में तरमीम कर दिया था। रविवार रात नौ बजे पुलिस गंग नहर पटरी पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक सवार युवक को पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन युवक ने बाइक रोकने की बजाए पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरि...