नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। कोहली और रोहित की जोड़ी की लंबे समय बाद क्रिकेट फील्ड पर वापसी फीकी रही। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दोनों दिग्गजों से तगड़े प्रदर्शन की उम्मीद थी, मगर पर्थ में हुए पहले वनडे में कोहली और रोहित दोनों का प्रदर्शन फीका रहा। रोहित शर्मा 8 रन बनाकर आउट हुए, वहीं विराट कोहली तो खाता भी नहीं खोल पाए। हालांकि इस निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद सुनील गावस्कर का कहना है कि उन्हें बाकी कोहली और रोहित को अगले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते देखना कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी। यह भी पढ़ें- सभी फॉर्मेट में अपना पहला मैच हारने वाले कप्तान; शुभमन गिल पर भी लगा ये कलंक गावस्कर ने इंडिया टुडे को बताया, "वे शायद ऑस्ट्रेलिया की सबसे उछाल वाली पिच...