नई दिल्ली, अगस्त 2 -- भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। राहुल पांचवें मैच में 21 रन ही बना सके। पहली पारी में 14 और दूसरी पारी में राहुल सात रन ही बना सके। केएल राहुल के पास भारत के दिग्गज सुनील गावस्कर का इंग्लैंड में बतौर सलामी बल्लेबाज एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका था लेकिन राहुल 10 रन से चूक गए। द ओवल में खेले जा रहे पांचवें मैच में राहुल का बल्ला शांत रहा। दूसरी पारी में वह 28 गेंद में सात रन ही पाए। इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में किसी भारतीय सलामी बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है। भारत के दिग्गज सुनील गावस्कर ने 1979 में इंग्लैंड में 542 रन बनाए थे। केएल राहुल ने इंग्लैंड के ख...