नई दिल्ली, जुलाई 31 -- इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पांचवां और आखिरी टेस्ट लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने सुनील गावस्कर का 46 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यह रिकॉर्ड था बतौर कप्तान एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का। इंग्लैंड के खिलाफ 11 रन बनाते ही गिल ने इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया और वह भारत के नंबर-1 कप्तान बन गए हैं। बता दें, टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारत ने महज 38 के स्कोर पर दोनों सलामी बल्लेबाज -यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल- के विकेट गंवा दिए। लंच तक भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 72 रन हैं। यह भी पढ़ें- पांड्या की तरह क्या बुमराह को भी बना लेनी चाहिए टेस्ट क्रिकेट से दूरी? यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल का विकेट गिरने के ब...