नई दिल्ली, फरवरी 22 -- इंडिया वर्सेस पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हाई वोल्टेज मुकाबला रविवार, 23 फरवरी को दुबई में खेला जाना है। इस मैच को लेकर दोनों देशों के क्रिकेट पंडित अपने अनुभव को निचोड़कर रोहित शर्मा और मोहम्मद रिजवान को सुझाव देते नजर आ रहे हैं। इस कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और मौजूदा क्रिकेट एक्सपर्ट सुनील गावस्कर ने भी भारतीय प्लेइंग XI में एक बदलाव करने का सुझाव हिटमैन को दिया है। लिटिल मास्टर का मानना है कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ मैच में एक अतिरिक्त स्पिनर और खिलाकर पाकिस्तान को फंसा सकता है। यह भी पढ़ें- मैं चाहता हूं पाकिस्तान जीते क्योंकि.पूर्व भारतीय क्रिकेटर के बयान ने चौंकाया राजनेतिक मसलों की वजह से भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था, जिस वजह से टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले ...