मुजफ्फरपुर, अगस्त 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। हिमाचल प्रदेश में शराब फैक्ट्री चला रहे माफिया सुनील भारद्वाज के घोस्ट बैंक खातों की जांच और लेनदेन के ब्योरे से सकरा की विशुनपुर बघनगरी पंचायत की मुखिया बबिता कुमारी के पति बब्लू मिश्रा और देवर सुजीत मिश्रा ईडी के रडार पर आए। करोड़ों रुपये के लेनदेन में कई सुजीत के द्वारा किए जाने का ब्योरा ईडी को मिला। इसके बाद ईडी ने सुनील से जुड़ाव को लेकर उसके घर पर तलाशी ली। इधर, ईडी की छापेमारी के बाद हिरासत में लिए गए सकरा थाना की विशुनपुर बघनगरी पंचायत की मुखिया बबिता कुमारी के देवर सुजीत मिश्रा को पुलिस ने मुचलके पर मुक्त कर दिया है। थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि पूछताछ में उससे शराब से अर्जित संपत्ति और दूसरे राज्य के माफिया के सिंडिकेट से जुड़े अन्य धंधेबाजों के बारे में जानकारी ली ...