गुड़गांव, जनवरी 14 -- सोहना। नगर परिषद सोहना में नवनियुक्त कार्यकारी अधिकारी सुनील कुमार रंगा ने बुधवार को विधिवत अपना कार्यभार संभाल लिया है। पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने स्पष्ट किया कि शहर के विकास की गति को रुकने नहीं दिया जाएगा और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर धरातल पर उतारा जाएगा। बुधवार को जब सुनील रंगा परिषद कार्यालय पहुंचे, तो वहां मौजूद एसडीओ राजपाल खटाना सहित अन्य कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ देकर उनका भव्य स्वागत किया। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने कार्यालय का निरीक्षण किया और लंबित फाइलों की स्थिति का जायजा लिया। सभी 21 वार्डों का होगा समान विकास सुनील रंगा ने कहा कि परिषद के सभी 21 वार्डों में मूलभूत सुविधाओं और विकास कार्यों को तेज किया जाएगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि क्षेत्रीय विधायक तेजपाल...