चतरा, जून 28 -- हंटरगंज निज प्रतिनिधि हंटरगंज प्रखंड के पूर्व जिला परिषद सदस्य सह भाजपा नेता सुनील कुमार दास को खाद आपूर्ति विभाग का जिला प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। चतरा विधायक जनार्दन पासवान के द्वारा यह जिम्मेवारी सुनील कुमार दास को सौंप गया है। श्री दास ने बताया कि गरीबों के अनाज को उनतक पहुंचाना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। जिला खाद आपूर्ति प्रतिनिधि नियुक्त किए जाने पर उन्होंने विधायक जनार्दन पासवान के प्रति आभार प्रकट किया है। साथ ही सुनील कुमार दास को प्रखंड के दर्जनों लोगों ने बधाई दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...