बलिया, सितम्बर 29 -- गड़वार। क्षेत्र के बरवां गांव में रविवार को दौड़ प्रतियोगिता जोश का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में 211 धावकों ने 400, 800 और 1600 मीटर की दौड़ में हिस्सा लिया। 1600 मीटर दौड़ में सुनील कुमार प्रथम, प्रदीप राजभर द्वितीय व भगवान गोंड तृतीय रहे। इसी क्रम में 800 मीटर दौड़ में सत्य प्रकाश प्रथम, पंकज राजभर द्वितीय व प्रिंस तृतीय, बालकों में 400 मीटर की दौड़ में प्रकाश राजभर प्रथम, अमन गुप्ता द्वितीय व आशीष राजभर तृतीय तथा 400 मीटर बालिकाओं की रेस में निधि वर्मा ने प्रथम,पूनम यादव द्वितीय व शालू यादव तृतीय रहीं। सभी विजयी धावकों को आठ अक्तूबर को बरवां गांव में दुधेश्वरनाथ मंदिर पर लगने वाले मेले में समारोह आयोजित कर पुरस्कृत किया जाएगा। आयोजन मंडल में प्रतियोगिता के अध्यक्ष मनोज सिंह चौहान, सुभाष सिंह चौहान, मनोज शाह, प्रमो...