देवरिया, जनवरी 8 -- भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील सभागर में बुधवार को अधिवक्ता संघ का चुनाव शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। जिसमें तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में सुनील कुमार पांडेय एडवोकेट ने जीत दर्ज की। अपराह्न 2 बजे मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद हुई मतगणना में सुनील कुमार पांडेय को 37 मत प्राप्त हुए, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी शिव प्रकाश गुप्ता को 31 मत मिले। कुल 68 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस प्रकार सुनील कुमार पांडेय को 6 मतों से विजयी घोषित किया गया। अन्य पदों पर एक-एक प्रत्याशी होने के कारण वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर ओम प्रकाश प्रजापति, महामंत्री पद पर विवेक कुमार श्रीवास्तव तथा कोषाध्यक्ष पद पर रामाधार यादव को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। चुनाव अधिकारी उपेंद्र मणि त्रिपाठी...