कानपुर, दिसम्बर 19 -- कानपुर उद्योग व्यापार मंडल उत्तर कमेटी चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हुई। पहले दिन नौ नामांकन पर्चे दाखिल किए गए। शनिवार को अंतिम दिन मौजूदा अध्यक्ष सुनील बजाज, महामंत्री कृपाशंकर त्रिवेदी व कोषाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता नामांकन कराएंगे। तीनों एक साथ नागेश्वर मंदिर नयागंज से जुलूस निकालकर कलक्टरगंज कार्यालय पहुंचेंगे। चुनाव अधिकारी रामेश्वर गुप्ता ने बताया कि 21 को जांच के बाद 22 दिसंबर को नाम वापसी कर सकेंगे। 750 वोटर 27 दिसंबर को नयागंज के गुजरात भवन में सुबह दस से दोपहर तीन बजे तक मतदान कर सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...