कानपुर, दिसम्बर 18 -- रूरा। सुनीति की अनदेखी करने से मानव धर्म क मार्ग से भटक जाता है। ईश्वर के प्रति समर्पित होकर उनकी भक्ति करने से जीव को मोक्ष व इच्छित फल की प्राप्ति संभव है। बुधवार को रूरा थाना ग्राउंड में श्रीमद् भागवत कथा सुनात हुए आचार्य ने यह उ्दगार व्यक्त किए। इसमौके पर वैदिक मंत्रों के साथ श्री विष्णुमहायज्ञ में आहुतियां डाली गईं। रूरा थाना ग्रांउड में चल रहे श्रीविष्णु महायज्ञ में आचार्य उमाशंकर तिवारी ने वैदिक मंत्रों के साथ यज्ञ में आहुतियां डलवाईं। इस मौके पर वहांपहुंची महिलाओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर श्रीमद्भागवत कथा का रसपान किया। इस मौके पर आचार्य शशिभूषण दास ने धु्रव प्रसंग का वर्ण करते हुए कहा कि बालक को उसकी मां ही सन्मार्ग पर चलने का मार्ग प्रशस्त करती है। उन्होने कहा कि जब राजा उत्तानपाद ने अपनी पत्नी सुरुचि के...