संवाददाता, मार्च 20 -- Sunita Williams News: 286 दिन के बाद अंतरिक्ष से धरती पर लौटीं सुनीता विलियम्स को भी प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित महाकुम्भ ने आकर्षित किया था। जब धरती पर सुनीता के सुरक्षित पृथ्वी पर लौटने की दुआएं हो रही थीं, तब वह अंतरिक्ष के अंतर्राष्ट्रीय स्टेशन से महाकुम्भ की तस्वीरें खींच रही थीं। सैटेलाइट कैमरे से खींची गई महाकुंभ की तस्वीर सुनीता ने अपनी भाभी फाल्गुनी पांड्या को भेजी। सुनीता विलियम्स के धरती पर सकुशल वापस आने के बाद फाल्गुनी ने मीडिया को दिए साक्षात्कार में अंतरिक्ष से महाकुंभ की तस्वीर भेजे जाने की बात कही। फाल्गुनी ने बताया कि अंतरिक्ष में फंसी सुनीता से पूछा था कि क्या वह अंतरिक्ष से कुम्भ देख सकती हैं और वहां से यह कैसा दिखता है। फिर उन्होंने मुझे अंतरिक्ष से महाकुंभ की तस्वीर भेजी। एक सो...