नई दिल्ली, जनवरी 31 -- भारतीय मूल की नासा (NASA) की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में 5.5 घंटे तक अंतरिक्ष वॉक किया। ऐसा करके दोनों ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। इसकी घोषणा नासा की तरफ से की गई है। आपको बता दें कि सुनीता विलियम्स का यह नौवां और बुच विलमोर का पांचवां अंतरिक्ष वॉक था। इस मिशन के दौरान सुनीता विलियम्स ने कुल 62 घंटे और 6 मिनट का अंतरिक्ष वॉक समय पूरा किया। इससे वह नासा की लिस्ट में चौथे स्थान पर आ गईं। दोनों ने अपने प्राथमिक उद्देश्यों को सफलतापूर्वक पूरा किया, जिसमें स्टेशन के ट्रस से एक रेडियो फ्रीक्वेंसी समूह एंटीना असेंबली को हटाना और डेस्टिनी प्रयोगशाला और क्वेस्ट एयरलॉक से सतह सामग्री के नमूने एकत्र करना शामिल था।स्पेसएक्स के साथ नासा की साझेदारी नासा ने...