नई दिल्ली, फरवरी 19 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने बुधवार को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ट्रंप और मस्क ने दावा किया है कि नासा के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर को बाइडेन प्रशासन ने जानबूझकर अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर छोड़ा था। मस्क ने कहा है कि उनकी वापसी में देरी करने के पीछे राजनीतिक कारण थे। इस दौरान ट्रंप और मस्क ने सुनीता विलियम्स की वापसी पर अपडेट भी दिया है और कहा है कि वे फंसे हुए यात्रियों को जल्द से जल्द वापस लाने की कोशिश में जुटे हैं। फॉक्स न्यूज के साथ एक इंटरव्यू के दौरान ट्रंप ने कहा, "जो बाइडेन सुनीता विलियम्स सहित नासा के अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष से वापस नहीं ला रहे थे। एलन मस्क ने इस पर प्रतिक्रि...