अल्मोड़ा, नवम्बर 23 -- सल्ट। रचनात्मक महिला का द्विवार्षिक चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव में रचनात्मक महिला मंच की नई कार्यकारिणी में झीपा की सुनीता देवी को फिर से अध्यक्ष चुना गया। सचिव में पीपना की पुष्पा देवी, कोषाध्यक्ष में खुमाड़ की दीपा देवी, संरक्षक में कोट जसपुर की निर्मला देवी के अलावा गेठिया की अंजू, जमोली की बीना, टुकरा की कमला और भ्याडी की सुनीता को कार्यकारी सदस्य बनाया। श्रमयोग के शंकर दत्त ने सभी को शपथ दिलाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...