कानपुर, जनवरी 10 -- कानपुर। राधिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि रघुनंदन सिंह भदोरिया और विशिष्ट अतिथि नमन दीक्षित ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मैनेजिंग डायरेक्टर बी एल पाण्डेय और प्रधानाचार्य आशीष पाण्डेय ने अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने रंगबिरंगे गुब्बारों को आकाश में उड़ाकर विद्यार्थियों के बीच उत्साह भर दिया। खो खो, कबड्डी, कैरम, शतरंज और निशाने बाजी में बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। सुनीता गुप्ता की खो खो टीम, शिवानी की बैडमिंटन टीम, अर्चना की निशाने बाजी टीम और प्रियांशी की लूडो टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। संचालन जितेंद्र श्रीवास्तव ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...