नई दिल्ली, फरवरी 25 -- बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक की खबर ने फैंस को हैरान कर दिया है। एक्टर के मैनेजर ने एक लीडिंग पोर्टल से बात करते हुए दोनों के बीच अनबन की बात को स्वीकार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुनीता ने कुछ समय पहले गोविंदा के पास तलाक का लीगल नोटिस भेजा था। हालांकि, दोनों की तरफ से रिश्ते पर कोई सफाई पेश नहीं की गई है। इस बीच सुनीता ने अपने बयानों में कई बार हिंट दिया कि गोविंदा के साथ उनका रिश्ता मुश्किल भरा रहा है। सुनीता ने ये भी स्वीकार किया था कि शादी के बाद गोविंदा की व्यस्तता ने इनके बीच दूरियां पैदा की थी।अलग रह रहे हैं दोनों सुनीता ने हाल में एक पॉडकास्ट में खुलासा किया था कि वो एक्टर से अलग घर में रह रही हैं। उनके साथ दोनों बच्चे टीना और यश फ्लैट में रहते हैं, जबकि गोविंदा पास ही ...