नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- सुनीता आहूजा के बयान ने एक बार फिर उनके और गोविंदा के तलाक की अफवाहों को हवा दे दी है। दरअसल, जब हर कोई बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र और प्रेम चोपड़ा के लिए परेशान थे तब अचानक से गोविंदा के अस्पताल में भर्ती होने की खबरें आने लगी थीं। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद गोविंदा ने मीडिया से बात की थी और अपने फैंस को बताया था कि वह ज्यादा एक्सरसाइज करने की वजह से बेहोश हो गए थे। किंतु अब वह ठीक हैं।क्या बोलीं सुनीता आहूजा? ऐसे में फैंस गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा से पूछने लगे कि अब गोविंदा की हालत कैसी है। अपने व्लॉग में फैंस के सवालों का जवाब देते वक्त सुनीता आहूजा ने कहा, "गोविंदा पूरी तरह से स्वस्थ हैं। वह अपनी नई फिल्म 'दुनियादारी' की तैयारी के लिए वर्कआउट कर रहे थे, तभी वह बेहोश हो गए।"'चिंता मत करो' उन्होंन...