बलिया, फरवरी 22 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। महाशिवरात्रि की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। शनिवार को जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने एसपी ओमवीर सिंह के साथ श्री बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर समेत अन्य मंदिरों का भ्रमण किया। सम्बंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश देते हुए हिदायत दी कि श्रद्धालुओं को दर्शन-पूजन में किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसे सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं की सुगमता को देखते हुए अतिक्रमण हटवाने तथा साफ-सफाई का बेहतर व्यवस्था के लिए नगरपालिका के ईओ सुभाष कुमार को निर्देशित किया। श्री बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर के सामने स्थित बिजली के खम्भे को शिफ्ट कराने के साथ ही आवश्यकता के अनुरूप तारों को ऊंचा कराने को भी कहा। नगर मजिस्ट्रेट आसाराम वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर को श्रद्धालुओं की सुगमता व सुरक...