चतरा, जुलाई 16 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के अव्वल मुहल्ला निवासी स्वर्गीय जमाहीर राम का छोटा पुत्र सुनील कुमार मंगलवार से लापता है। इस संबंध में सुनिल की मां कांति देवी ने सदर थाना में गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। आवेदन में उन्होंने कहा है कि मेरा पुत्र सुनिल बलेनो कार जिसका नंबर जेएच 02 बीके 2247 है। जिसे भाड़ा पर चलाता है। वह 15 जुलाई को साढ़े तीन बजे गाड़ी के साथ भाड़ा लेकर चतरा से निकला था। जब घर नहीं पहुंचा तो फोन किया गया। फोन पर सुनिल ने बताया कि हम चौपारण में है। एक घंटा में घर वापस लौट आयेंगे। परंतु 24 घंटे बीत जाने के बाद भी घर नहीं आया है और उसका फोन भी बंद है। जिस कारण थाना में गुमशुदगी का आवेदन देकर खोजबीन करने का आग्रह किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...