जमशेदपुर, नवम्बर 19 -- एक्सएलआरआई में पिछले तीन दिनों से चल रहे एनसेंबल वलहल्ला के अंतिम दिन सोमवार को बॉलीवुड प्ले बैक सिंगर सुनिधि चौहान ने अपने लाइव परफॉर्मेंस से एक्सएलर्स को खूब झुमाया। कार्यक्रम में हजारों विद्यार्थी पहुंचे। फुटबॉल ग्राउंड में शाम 7 बजे से ही दर्शकों का आना शुरू हो गया था और शो शुरू होने से दो घंटे पहले ही भीड़ जमा हो गई। सुनिधि चौहान लगभग डेढ़ घंटे बाद रात 9 बजे स्टेज पर पहुंचीं। उनकी मौजूदगी ने माहौल को और रंगीन बना दिया। स्टेज पर आते ही उन्होंने ऐसा समां बांधा मानो ऊर्जा की लहर दौड़ गई हो। सुनिधि ने 'धूम मचाले' गाने से प्रस्तुति की शुरुआत की, जिसके बाद 'क्रेजी किया रे' सहित कई गानों पर दर्शक झूमते रहे। उनके आते ही दर्शकों ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया। उनकी लाइव परफॉर्मेंस को अपने कैमरे में कैद करने की होड़ लग गई। ...