जयपुर, अक्टूबर 14 -- जयपुर के SMS हॉस्पिटल में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने शहर की नींद उड़ा दी है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने न्यूरो सर्जरी विभाग के HOD और SMS मेडिकल कॉलेज के एडिशनल प्रिंसिपल, डॉ. मनीष अग्रवाल के बैंक लॉकर से करीब 1 करोड़ रुपए के बराबर 900 ग्राम सोने की ज्वेलरी बरामद की। हां, आपने सही पढ़ा- इतना सोना देखकर किसी की आंखें चौंधिया जाएँ। यह मामला 9 अक्टूबर की शाम का है। ACB की टीम ने गोपालपुरा स्थित उनके घर पर छापा मारा, जहां वह मरीजों को देखते हुए एक लाख रुपए की रिश्वत ले रहे थे। रंगे हाथों पकड़ने के बाद मामला और भी दिलचस्प हो गया। रिश्वत की रकम बचाने के लिए डॉक्टर ने हेड कॉन्स्टेबल को ले-देकर मामला सुलझाने की कोशिश तक की। पूछताछ में सामने आया कि डॉ. मनीष खुद को SMS के बड़े प्रशासनिक अधिकारी का काफी क्लोज...