नोएडा, जनवरी 19 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सेक्टर बीटा-2 कोतवाली पुलिस ने फर्जी हॉलमार्क लगी ज्वेलरी के जरिए सर्राफा कारोबारियों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस ने मामले में एक आरोपी और उसकी महिला मित्र को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से नकली हॉलमार्क गुदे हुए पीली धातु के चार कंगन, 1,32,230 रुपये और बिना नंबर प्लेट की कार बरामद हुई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सेक्टर डेल्टा-3 निवासी संजय वर्मा की जगत फार्म में ज्वेलर्स की दुकान है। इस दुकान से सात अक्तूबर 2025 को एक व्यक्ति ने सोने के चार लाख रुपये की कीमत के दो कंगन खरीदे। इसके बाद 12 अक्तूबर 2025 को आरोपी अपनी महिला मित्र के साथ दुकान पर आया और खरीदे गए कंगनों को बड़ा बताते हुए छोटे साइज के कंगन की मांग की। दुकान पर भीड़ होने के कारण गुरमीत और सोनिया को बड़े कंगन बदलक...