नई दिल्ली, जनवरी 3 -- हैदराबाद के रामपल्ली एक्स रोड्स इलाके में गहनों की दुकान में सनसनीखेज घटना घटी। 2 अज्ञात बदमाश अपने चेहरे को कपड़े से ढककर दुकान में घुसे। इनमें से एक के पास पिस्तौल थी, जबकि दूसरे ने कुल्हाड़ी हाथ में पकड़ रखी थी। सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज में देखा जा सकता है कि एक बदमाश ने दुकानदार को कुल्हाड़ी दिखाकर धमकाया और उसे जबरन काबू करने की कोशिश की। बदमाश दुकान से सोना-चांदी लूटने के इरादे से आए थे, लेकिन दुकानदार ने हिम्मत नहीं हारी। यह भी पढ़ें- लिव-इन पार्टनर के साथ झोपड़ी में सोया था किसान,बाहर से ताला लगाकर जिंदा जला दिया दुकानदार ने निडरता दिखाते हुए बदमाशों का डटकर मुकाबला किया। उसने बदमाशों पर ही हमला कर दिया और उन्हें दुकान से बाहर धकेलने में सफल रहा। बदमाशों ने देखा कि दुकानदार आसानी से नहीं झुकने वाला, तो वे...