बिहारशरीफ, अगस्त 20 -- सुनामी बैंड, 51 घोड़ों व 51 ढाक से राहुल व तेजस्वी का आज होगा शेखपुरा में स्वागत भोजपुरी कलाकार छोटू छलिया व मुस्कान तिवारी महागठबंधन की सभा में करेंगे लोगों का मनोरंजन शहर में तीन किलोमीटर राहुल और तेजस्वी का होगा रोड शो, शेखपुरा व चेवाड़ा में सभाएं नेताओं के आमगन को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह, पूरा शहर झंडा, बैनर और तोरणद्धारों से पाटा फोटो 20 शेखपुरा 01 - शहर के पटेल चौक पर निरीक्षण करते डीएम आरिफ अहसन, एसपी बलिराम कुमारी व विधायक विजय सम्राट व अन्य। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। वोट अधिकार यात्रा के क्रम में गुरुवार को राहुल गांधी और तेजस्वी यादव शेखपुरा आएंगे। शहर में रोड शो करेंगे तथा लोगों को संबोधित करेंगे। करीब तीन घंटे तक लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष का शेखपुरा में प्रवास होगा। उनके शेखपुरा आगमन को भव्य और...