खगडि़या, सितम्बर 15 -- परबत्ता। एक प्रतिनिधि नगर पंचायत परबत्ता के वार्ड नंबर -9 में शनिवार की देर रात सुनापन का लाभ लेकर अपराधियों नें चालक की गोली मारकर हत्या कर दी। हालांकि इस घटना को घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। वही हत्या की घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं गांव में देखी जा रही है। कोई कोई प्रेम प्रसंग तो कोई ससुराल वालों पर शंका साध रहे हैं। बताया जाता है कि गत एक दशक पूर्व उसकी शादी भागलपुर जिले के नारायणपुर के बलहा गांव में शादी हुई थी। तक़रीबन सात वर्ष बाद भी एक भी पुत्र रत्न की प्राप्ति नहीं होने के उपरांत सुनील ने अपनी पत्नी हो नैहर भेज दिया। कई बार दोनों पक्षों से पंचायत बाद डेढ़ लाख रुपए लोटाने की बात हुई। मृतक सुनील द्वारा कोर्ट में पैसा देने की बात पर अडिग रहा। पर,ससुराल पक्ष के लोग कोर्ट से पैसा लेने से इंकार कर दिया। उसका ...