आजमगढ़, दिसम्बर 25 -- आजमगढ़, संवाददाता। जिले में गुरुवार को क्रिसमस का पर्व धूमधाम से मनाया गया। चारों तरफ खुशियों का माहौल दिखा। दीवानी कचहरी के समीप होली ट्रीनिटी चर्च में सुबह दस बजे विशेष प्रार्थना सभा हुई। पास्टर बेवस्टर सेमवेल जेम्स ने प्रार्थना कराई। इस दौरान लोगों को प्रभु यीशु के संदेशों को सुनाया गया। दीवानी कचहरी के समीप होली ट्रीनिटी चर्च में विशेष प्रार्थना सभा में शामिल होने के लिए लोग नए वस्त्र धारण कर पहुंचे। सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भगवान यीशु की प्रार्थना कर उनसे परिवार में सुख-शांति के लिए कामना की। प्रार्थना सभा सुबह दस बजे शुरू हुई। इस मौके पर पास्टर बेवस्टर सेमवेल जेम्स ने कहा कि हम सभी को प्रभु ईसा मसीह के बताए मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु का जन्म मानव जाति के कल्याण के लिए हुआ था। इसाई समाज ...