अलीगढ़, सितम्बर 15 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। अचलताल स्थित रामलीला मैदान में होने वाली रामलीला का मंचन अद्भुत होने जा रहा है। इस बार लीला का मंच आकर्षण का केंद्र बनेगा। मंच को मेट्रो सिटी की तर्ज पर बनाया जा रहा है। साउंड और लाइट इफैक्ट के माध्मय से पलभर में मंच पर तस्वीर बदल जाएगी। मंच का काम अपने अंतिम पड़ाव पर है। वृंदावन के रहने वाले मुकुल भारद्वाज ने इस बार मंच को डिजायन किया है। मुख्य मंच के ऊपर सुनहरे दरबार को बनाया गया है। इसकी चौड़ाई 58 फीट व लंबाई 15 फीट की होगी। प्लाईवुड पर तैयार किए गए इस दरबार के डिजायन को गोल्डन कलर दिया गया है। इसके साथ मंच पर एक तरफ पहाड़ व दूसरी तरफ जंगल बनाए जा रहे हैं। खास बात ये है कि लाइट और साउंड के इफैक्ट से पल भर में मंचन बदल जाएगा। जैसे भगवान राम के वन गमन के कार्यक्रम को जंगल के माध्यम से दर्...