गोरखपुर, अक्टूबर 10 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गोरखपुर के भभया गांव में विश्व दृष्टि दिवस 2025 पर पीआरडीएफ संस्था के निदेशक पद्मश्री डॉ. राम चेत चौधरी फाउंडेशन और उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सुनहरी शकरकंद (गोल्डेन स्वीट पोटैटो) पर आधारित विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम और बच्चों के नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। बेलघाट ब्लॉक के भभया गांव में टेक्नालॉजी डिसेमिनेशन थ्रू एफएलडी ऑन गोल्डेन स्वीट पोटैटो योजना के तहत चयनित 20 किसानों को विशेष प्रशिक्षण मिला। इन किसानों ने सुनहरी शकरकंद की दो प्रमुख प्रजातियों सीप 440127 और भूसोना की खेती का प्रदर्शन किसानों ने सफलतापूर्वक किया। जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ ने किसानों के खेत का निरीक्षण कर उन्हें जरूरी प्रशिक्षण दिए। ग्राम के प्राथमिक विद्यालय के छात्रों एवं ग्राम महिल...