कुशीनगर, जून 23 -- पिपरा बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के लीलाधर छपरा गांव में शनिवार की आंधी रात चोरों ने बंद पड़े सुनसान मकान को खंगाल डाला। चोरों ने घर में पीछे का ताला तोड़कर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोर घर में अलमारी, बेड समेत बॉक्स में रखा जेवरात, नगदी समेत आठ लाख रूपये से अधिक का सामान चुरा ले गये। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरी की घटना के बारे में छानबीन शुरू की है। गांव में हुई भीषण चोरी की घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। शनिवार की आंधी रात लीलाधर छपरा निवासी रामआशीष सिंह के घर के लोग भोजन करके सोने चले गए। रामआशीष सिंह के छोटे भाई संजीव सिंह का अपना अलग मकान है तथा वह लुधियाना में रहकर कमाई करते है। उनके बच्चों की छुट्टी होने की वजह से पत्नी अपने मायके गई हुई थी। घर के मेन ...