सहरसा, अक्टूबर 9 -- सहरसा, नगर संवाददाता । सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुनसान घरों में लगातार चोरी की घटना हो रही है। सदर थाना क्षेत्र के नया बाजार नरियार रोड स्थित शिक्षक विवेक कुमार विभाकर के सुनसान घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित शिक्षक ने बताया कि वह दशहरा में अपने ससुराल गये हुए थे। इसी दौरान चोरो ने सुनसान घर में मौका पाकर लाखों के जेवरात सहित रूपया चोरी की घटना को अंजाम दिया ।पीड़ित शिक्षक ने बताया कि 30 सितंबर को सपरिवार ससुराल गए थे। इसी दौरान सुनसान घर का ताला तोड़कर अलमीरा में रखा करीब सात लाख रुपये मूल्य का सोने की चेन, अंगूठी, झुमका, मांगटीका, लॉकेट, चांदी की पायल, चांदी का पाजेब, बलिया सहित करीब 20 हजार रुपया चोरी कर लिया गया। पीड़ित ने सदर थाना में आवेदन देकर कार्रावाई करने की मांग की है। दशहरा पूजा के दौरान...