चतरा, दिसम्बर 18 -- हंटरगंज निज प्रतिनिधि हंटरगंज के उरैली पंचायत के खुटेहरा गांव में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने एक सुनसान घर सोने चांदी के जेवरात और नगद की चोरी करली है। यह घर देवेंद्र साहु का बताया जा रहा है। इस संबंध में देवेंद्र साहू ने हंटरगंज थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। आवेदन में कहा गया है कि वह अपने पूरे परिवार के साथ चतरा अव्वल मुहल्ला में रहते हैं। घर पर कोई नहीं रहता है। जिसके कारण रात में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने घर मे रखे सोने चांदी के जेवरात, फूल एवं पीतल का बर्तन और नगदी 10,500 रूपये सहित जमीन का करजात भी ले गये। इस घटना में करीब एक लाख की संपत्ति की चोरी हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही एसआई रूपेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की।...