कुशीनगर, फरवरी 3 -- विशुनपुरा, हिन्दुस्तान संवाद। जटहां बाजार थाना क्षेत्र के हिरनही गांव में सुनसान घर को चोरों ने खंगाल डाला। चोर घर का कटरैन हटाकर उसमें रखा 90 हजार रूपये नगद, पांच लाख रूपये के जेवरात समेत अन्य सामान चुरा ले गये। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है l पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। हिरनही निवासी विकास चौहान रोजगार के सिलसिले में गुजरात रहते हैं l उनके परिवार के अन्य सदस्य चौरीचौरा रहते हैं l घर में हमेशा ताला लगा रहता है l पीड़ित विकास के मुताबिक 31 जनवरी शाम करीब पांच बजे वह घर पहुंचे और बाहर दरवाजे पर लगा ताला को खोलकर अंदर प्रवेश किया तो कमरे में सामना बिखरा पड़ा था l पेटी, बक्शे का ताला टूटे हुये थे l जब छत की तरफ नजर गई तो कटरैन के खिसका हुआ था l परिवार के सदस्यों ने अंदर रखे सामानों को देखा त...