देवरिया, जून 10 -- तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के कैथवलिया गांव में रविवार की रात में सुनसान घर को चोरों ने निशाना बनाया। चोर घर का ताला तोड़कर के 20 हजार नगदी समेत हजारों का सामान चुरा ले गए थे। सूचना मिलते ही सीओ संजय कुमार रेड्डी, थानाध्यक्ष मृत्युंजय राय व फॉरेन्सिक टीम ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। तरकुलवा थाना क्षेत्र के कैथवलिया निवासी सुमंत राव पुत्र पंचानन राव का परिवार पुणे में रहता है, जिससे घर पर अक्सर ताला बंद रहता है। गांव के प्रमोद राव ने पुलिस को तहरीर दिया कि सोमवार की सुबह जब बगलगीर सोकर उठे देखें कि घर का ताला टूटा हुआ है। जिसकी सूचना पड़ोसी ने घर के मालिक व पुलिस को दी। सूचना मिलते पर घटना स्थल पर पुलिस पहुंची। घर का ताला टूटा था और घर में रखा एक चाँदी का गिलास, चांदी का तीन पायल, बीस हजार रूपये नगद, ...