अररिया, अगस्त 8 -- जोगबनी, हि प्र नेपाल के सुनसरी जिले के कोशी गांवपालिका वार्ड एक में ब्राउन शुगर के साथ एक भारतीय सहित दो लोगों को सुनसरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक अररिया जिले के बसमतिया और दूसरा सुनसरी के स्थानीय बताये गये हैं। दोनों के पास से 88 ग्राम और 38 मिली ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ है । गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान कोशी गांवपालिका वार्ड 4 का 34 वर्षीय मनोज कुमार खतबे और अररिया बसमतिया के 45 वर्षीय राज कुमार खतबे के रूप में हुई है । एक दूसरा मामला सुनसरी के जिला मुख्यालय इनरवा का है जहां जिला प्रहरी कार्यालय सुनसरी के पुलिस बल ने इनरवा वार्ड चार में बराह क्षेत्र नगरपालिका वार्ड 2 का 20 वर्षीय रमेश बस्नेत को एक ग्राम 40 मिलीग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है । सुनसरी पुलिस तीनों से पूछताछ कर ...