अररिया, अक्टूबर 8 -- जोगबनी हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नेपाल के सुनसरी जिला अंतर्गत कोशी गांवपालिका वार्ड 7 में स्थानीय भंटाबारी पुलिस ने एक खेत से बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया है । सुनसरी के पुलिस प्रवक्ता व डीएसपी योगराज खातीवाडा के अनुसार खेत में रखे 13 प्लास्टिक बोरा से 437 किलो 140 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। गांजा तस्करी में संलग्न स्थानीय दिनेश यादव को गिरफ्तार कर पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों को जानकारी ली गई है । बताया गया है उक्त गांजा प्राकृतिक आपदा बाढ़ पानी का मौसम का फायदा उठाकर तस्करी के माध्यम से भारतीय क्षेत्र भेजने की थी । फिलहाल गांजा तस्कर को जिला प्रहरी कार्यालय में रख आगे की करवाई की जा रही है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...