अररिया, अगस्त 19 -- जोगबनी। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नेपाल के सीमावर्ती जिला सुनसरी के इनरवा में पुलिस ने 14 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान मोरंग जिले के सुन्दर हरेचा वार्ड संख्या छह निवासी रोशन खड़का, लालबहादुर बिक, धादिंग का कुमार, बीयाडी और दोलखा का राम अछामें के रूप में हुई है। कोशी प्रदेश प्रहरी कार्यालय, विराटनगर ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। पुलिस ने बताया कि चारों आरोपितों से पूछताछ की जा रही है तथा मामले की गहन जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...