चित्रकूट, अप्रैल 29 -- चित्रकूट, संवाददाता। जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय में अभी तक कोई सुनवाई न होने पर छात्रों का आक्रोश एक बार फिर फूट पड़ा। लामबंद आक्रोशित छात्रों ने प्रशासनिक भवन के सामने नारेबाजी के साथ प्रदर्शन कर धरना दिया। छात्रों के आक्रोश को देखते हुए आनन-फानन भारी पुलिसबल के साथ अधिकारी विश्वविद्यालय पहुंचे। विश्वविद्यालय के जिम्मेदार अधिकारियों के सामने न आने पर छात्रों ने जमकर नारेबाजी की। इसके बाद राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एडीएम वित्त एवं राजस्व उमेशचंद्र निगम को सौंपा। तीन दिन पहले लामबंद छात्रों ने प्रशासनिक भवन के सामने ही परीक्षा परिणाम समेत अन्य कई समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया था। जिस पर विश्वविद्यालय प्रशासन से छात्रों का टकराव हो गया और मारपीट भी हुई थी। सुरक्षाकर्मियों ने छात्रों को लाठी-डं...